इंदौर का सबसे विवादित बस संचालक Hans Travels एक बार फिर विवादों में है। इस बार का विषय बेहद ही गंभीर है, एक महिला ने हंस ट्रैवल्स की बस में छेड़छाड़ होने का आरोप लगाया है। आइए आपको दिखाते है इस घटना का वीडियो जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
वायरल वीडियो के मुताबिक, इंदौर की एक महिला ने एक युवक पर हंस ट्रैवेल्स की चलती बस में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट के अनुसार, महिला मुंबई से इंदौर हंस ट्रेवल्स की बस से वापस लौट रही थी इस दौरान एक सिख समुदाय के युवक पर नशे की हालत में महिला के साथ कुछ गलत हरकतें करने की कोशिश की। जिसका महिला ने तुरंत विरोध किया और लोगों ने बस को रुकवा दिया। देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठी हो गई। जिसके बाद मौके पर लोगों ने आरोपी की वीडियो बनाते हुए उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट करने की बात करते हुए देखे जा सकते है।
इस पुरे घटना के बाद अब सवाल यह उठ रहा है कि बस में मौजूद ड्राइवर और खासकर कंडक्टर ने नशेड़ी युवक को बस में कैसे चढ़ने दिया? क्या Hans Travels वाले चंद पैसों के लिए किसी भी नशेड़ी युवक को बस में बैठा देते है? गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब Hans Travels की बस को विवादों का सामना करना पड़ रहा है। इसके पहले इस ट्रैवल्स की बसों के कई विवाद सामने आ चुके है।









