इंदौर में इंडिगो का संकट जारी, मंगलवार को 15 फ्लाइट्स कैंसिल, एक हफ्ते में रद्द हुईं 155 से ज्यादा उड़ानें

Author Picture
By Raj RathorePublished On: December 9, 2025
Indore Indigo News

Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस का संकट अभी पूरी तरह टला नहीं है। तकनीकी और ऑपरेशनल कारणों से उड़ानों के रद्द होने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को आने-जाने वाली कुल 15 फ्लाइट्स कैंसिल रही हैं। हालांकि, पिछले तीन-चार दिनों की अफरा-तफरी की तुलना में आज स्थिति थोड़ी बेहतर नजर आई है।

सोमवार को इंदौर से 18 उड़ानें रद्द हुई थीं, जबकि रविवार को यह आंकड़ा 24 के पार पहुंच गया था। शनिवार और शुक्रवार को स्थिति और भी खराब थी, जब क्रमशः 34 और 36 उड़ानें निरस्त करनी पड़ी थीं। एयरलाइंस अधिकारियों का दावा है कि उड़ानों का संचालन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है, लेकिन पूर्ण रूप से स्थिति कब तक सुधरेगी, इसकी कोई निश्चित समय सीमा अभी स्पष्ट नहीं की गई है।

मेट्रो शहरों की कनेक्टिविटी 

मंगलवार को रद्द हुई उड़ानों में सबसे ज्यादा प्रभाव बड़े शहरों (मेट्रो सिटीज) की कनेक्टिविटी पर पड़ा है। मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद आने-जाने वाली फ्लाइट्स आज भी प्रभावित रहीं, जिससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, यात्रियों के लिए एक राहत की खबर यह है कि पुणे, जयपुर और अन्य छोटे शहरों के लिए जो उड़ानें पिछले तीन दिनों से रद्द चल रही थीं, वे आज से नियमित रूप से संचालित हो रही हैं।

एक हफ्ते में 155 उड़ानें रद्द

इंदौर एयरपोर्ट पर यह संकट 3 दिसंबर से गहराया हुआ है। पिछले 7 दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक 155 से अधिक उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं। लगातार हो रही रद्दीकरण की वजह से यात्रियों का भरोसा डगमगाया है। हालांकि, एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि यात्रियों की सुविधा के लिए एयरलाइंस के नंबर सार्वजनिक किए गए हैं और हेल्पलाइन डेस्क भी सक्रिय है। दूसरी ओर, ट्रैवल एजेंटों का मानना है कि भले ही आंकड़े कम हो रहे हों, लेकिन जमीनी स्तर पर यात्रियों की परेशानी अभी खत्म नहीं हुई है।

इंडिगो का एकछत्र राज

इंदौर में इस अव्यवस्था का इतना बड़ा असर इसलिए दिख रहा है क्योंकि यहां के हवाई यातायात में इंडिगो की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है। इंदौर एयरपोर्ट से रोजाना लगभग 95 उड़ानें संचालित होती हैं, जिनमें से करीब 74 उड़ानें अकेले इंडिगो की हैं। यानी कुल उड़ानों का लगभग 70% हिस्सा इंडिगो के पास है। यही कारण है कि जब इंडिगो के नेटवर्क में क्रू की कमी या तकनीकी समस्या आती है, तो पूरा इंदौर एयरपोर्ट प्रभावित हो जाता है।

इसके विपरीत, एयर इंडिया केवल 12 उड़ानें संचालित करती है, जो मुख्य रूप से दिल्ली और मुंबई के लिए हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस भी 12 उड़ानें चलाती है। इसके अलावा स्टार एयर अहमदाबाद और गोंदिया के लिए, जबकि अलायंस एयर दिल्ली के लिए एक उड़ान संचालित करती है। एयरलाइंस अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि अगले सप्ताह तक रोस्टर और ऑपरेशनल issues सुलझा लिए जाएंगे और स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जाएगी।