इंदौर में 31 दिसंबर को सुरक्षा कड़ी रहेगी और पुलिस सख्त चेकिंग करेगी। प्रमुख चौराहों के साथ-साथ शेडो एरिया में भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों की गाड़ियां जब्त की जाएंगी। इसके अलावा, किसी कार्यक्रम में महिलाओं या युवतियों के साथ कोई अनुचित घटना होने पर आयोजक को भी सह-आरोपी बनाया जाएगा।
31 दिसंबर को शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजनों का सिलसिला रहेगा, जिनमें होटलों, बार-पब और फॉर्म हाउस शामिल हैं। नए साल का जश्न बड़ी संख्या में लोग मनाएंगे, इसलिए इंदौर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। शहर के भीतर और बाहरी इलाकों में सख्त चेकिंग की जाएगी, वहीं 30 से अधिक ड्रोन कैमरों की मदद से पुलिस पेट्रोलिंग भी की जाएगी।
शराब पीकर गाड़ी चलाई तो होगी ज़ब्त
उन्होंने बताया कि सड़कों पर पुलिस सख्त चेकिंग करेगी। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जो भी शराब पीकर गाड़ी चलाते पाए जाएंगे, उनकी गाड़ियां जब्त कर ली जाएंगी, यानी उन्हें वाहन वहीं छोड़ना पड़ेगा।
सड़कों पर डेढ़ हजार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर की रात लगभग डेढ़ हजार पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात रहेंगे। शहर के प्रमुख चौराहों के साथ-साथ सभी प्रवेश मार्गों पर भी पुलिस बल मौजूद रहेगा और चेकिंग करेगा। हर चौराहे पर ब्रेथ एनालाइजर से वाहन चालकों की जांच की जाएगी।
31 ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर की रात पुलिस 31 ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी रखेगी। शेडो एरिया, गलियों और प्रमुख पॉइंट्स पर ड्रोन से पेट्रोलिंग की जाएगी। कुछ विशेष पॉइंट्स पर कैनोपी के तहत चेकिंग की व्यवस्था की जाएगी, जहां ब्रेथ एनालाइजर भी मौजूद रहेगा।









