मेरा राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है, मेरी मेहनत और लगन को बीजेपी ने इतना प्रोत्साहित किया कि मैंने देश के कई बड़े चुनाव और कैंपेन में अपनी सेवाएं दी है, मलय दीक्षित बीजेपी आईटी सेल एंड सोशल मीडिया संयोजक इंदौर

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 26, 2023

इंदौर. राजनीति के माध्यम से समाज सेवा को लेकर शुरू से ही मेरी रुचि रही है मैं स्कूल और कॉलेज टाइम पर वाद विवाद प्रतियोगिता और अन्य कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया करता था। अगर भारतीय जनता पार्टी में राजनीतिक कैरियर की बात की जाए तो मैं कॉलेज के दौरान युवा मोर्चा में विद्यार्थी परिषद की टेक्निकल विंग में शामिल हुआ और उज्जैन में लगभग 3 साल तक कार्य किया। 2013 में जब प्रदेश में आईटी और सोशल मीडिया की स्थापना हुई थी उस दौरान में प्रदेश में अहम भूमिका में लीड करता था फिर हमने हमारी टीम के साथ सोशल मीडिया को यूथ विंग में स्थापित किया। सबसे पहले डिजिटल वोटर आईडी कार्ड बनाने का कैंपेन भी इंदौर में हमारे द्वारा चलाया गया था और हजारों लोगों को डिजिटल रूप से जोड़ा गया था। उसके बाद 2014 में मध्य प्रदेश सोशल मीडिया और आईटी डिपार्टमेंट के संयोजक के रूप में मुझे चुना गया। इसके बाद हरियाणा में चुनाव के दौरान मुझे रोहतक भेजा गया वहां पर मैंने टीम के साथ वोट प्रतिशत बढ़ाने के साथ-साथ डिजिटल और आईटी डिपार्टमेंट पर कार्य किया।

मेरा राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है, मेरी मेहनत और लगन को बीजेपी ने इतना प्रोत्साहित किया कि मैंने देश के कई बड़े चुनाव और कैंपेन में अपनी सेवाएं दी है, मलय दीक्षित बीजेपी आईटी सेल एंड सोशल मीडिया संयोजक इंदौर

यह बात मलय दीक्षित ने अपने साक्षात्कार के दौरान कही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में कई पदों पर सेवाएं दी है अभी वर्तमान में वह इंदौर सोशल मीडिया एंड आईटी सेल संयोजक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

सवाल. राजनीतिक करियर में आपने किन बड़े दायित्व पर कार्य किया है

जवाब. 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में मीरा बाग बस्ती का प्रभार मुझे दिया गया था जिसमें मैंने डिजिटल रूप से कार्य किया। मैंने कटनी विधानसभा उपचुनाव में भी अपनी सेवाएं दी हैं।2016 में कैलाश विजयवर्गीय जी को बंगाल का प्रभार दिया गया था मुझे भी युवा मोर्चा से कोलकाता की भवानीपुर सीट जो की ममता बनर्जी की है वहां का कार्य देखने के लिए भेजा गया था वहां मैंने 3 महीने तक रहकर कार्य किया। मेरे कार्य को देखते हुए 2017 के गुजरात चुनाव में जीतू वाघानी ने मुझे नेशनल टीम से कॉर्डिनेट कर भावनगर विधानसभा के लिए बुलाया था। इसी के साथ 2017 में मैंने पंजाब के अमृतसर में भारतीय जनता पार्टी के महासचिव तरुण चुग जी के इलेक्शन में भी अपनी सेवाएं दी है। मेरे कार्य और लगन को देखते हुए 2019 में मुझे दिल्ली में बाल विकास मंत्री देबाश्री चौधरी मैडम के निजी सहायक के रूप में नियुक्त किया गया वहां मैंने लगभग 3 साल तक अपनी सेवाएं दी संगठन ने मेरे कार्य को देखते हुए 2022 के आगामी चुनाव को के मद्देनजर मुझे इंदौर शहर में आईटी एवं सोशल मीडिया डिपार्टमेंट में चीफ के रूप में नियुक्त किया। मैंने अपनी टीम के साथ नगर निगम चुनाव के दौरान डिजिटल वॉर रूम की स्थापना इंदौर में की थी इसका इनॉग्रेशन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने किया था और पूरे प्रदेश में इसकी सराहना की गई थी।

सवाल. राजनीति के साथ समाज सेवा को कैसे देखते हैं

जवाब. राजनीति के साथ-साथ समाज सेवा में भी मुझे बहुत ज्यादा रुचि है हमारी एक सामाजिक संस्था अवेकन शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान करती हैं 2014-15 में हमने स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया था जिसकी सराहना मोदी जी ने ट्विटर पर की थी। जिसमें लगभग शहर के सभी ऑफिशियल को जोड़कर इसे अंजाम दिया गया था। कोरोना की सेकंड लहर के दौरान हमने एक समूह बनाया था जिसका नाम डेडीकेटेड हेल्पर था। जिसमें हमने लोगों को घर-घर जाकर फूड डिलीवर किए थे कई बाहरी देश के लोगों ने हमसे संपर्क किया और उनके परिवार जनों को हमने मदद मुहैया कराई। हमारे ग्रुप द्वारा जरूरतमंदों को हॉस्पिटल तक पहुंचाना, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, इंजेक्शन और अन्य प्रकार की मदद ग्रुप द्वारा की गई थी हमारे ग्रुप द्वारा 70 हजार से ज्यादा फूड पैकेट उस दौरान वितरित किए गए।

सवाल. संगठन के कार्य में आप कितना समय देते हैं क्या इसके सिवा और कोई भी कार्य करते हैं

जवाब. मैं हमेशा से ही धरातल पर कार्य करने में विश्वास रखता हूं इसलिए मैं सुबह 9 बजे से लेकर जब तक कार्य समाप्त नहीं हो जाता कार्यालय पर अपना समय देता हूं। कई बार इलेक्शन और अन्य तैयारियों के दौरान ओवरटाइम भी करता हूं। मेरा फैमिली बैकग्राउंड राजनीतिक नहीं रहा है लेकिन फिर भी मेरे घर परिवार वाले हमेशा मेरे साथ खड़े रहते हैं और हौसला बढ़ाते हैं। वही हमेशा मैं सोशल मीडिया को लेकर अवेयर रहता हूं वर्तमान समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ गया है इसी को ध्यान में रखते हुए हमने हमारी एक नई संस्था का गठन किया है जिसमें शहर के 1600 बूथ से लगभग 3200 मेंबर को इसमें जोड़ा गया है। हर बूथ पर दो लोग हमारे डिजिटल रूप से सक्रिय हैं इन्हें डिजिटल वॉरियर्स का नाम दिया गया है।

मेरा राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है, मेरी मेहनत और लगन को बीजेपी ने इतना प्रोत्साहित किया कि मैंने देश के कई बड़े चुनाव और कैंपेन में अपनी सेवाएं दी है, मलय दीक्षित बीजेपी आईटी सेल एंड सोशल मीडिया संयोजक इंदौर

सवाल. आप पार्टी के लिए किस तरह से कार्य करते हैं

जवाब. मुझे शुरू से ही कार्यकर्ता के रूप में कार्य करना पसंद हैं। मुझे जो भी पद पार्टी द्वारा दिया जाता है या दिया जाएगा उस काम का में पूरी कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी से पालन करता हूं। हमने हाल ही में ऑल इंडिया सोशल इनफ्लुएंर एसोसिएशन का गठन किया है जिसमें पूरे देश से 700 से ज्यादा ऐसे सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर जुड़े हैं जिनके फॉलोअर्स मिलियन में है इन सब के माध्यम से हम लोगों में जागरूकता और सही इंफॉर्मेशन पहुंचाने का कार्य करते हैं। इसी के साथ इन लोगों को साइबर सिक्योरिटी से संबंधित ट्रेनिंग भी प्रोवाइड करवाई जाएगी। मैंने जितने भी कैंपेन किए हैं उनके दौरान आईटी और सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के साथ-साथ में बूथ कैंपेन भी करता था। हम अपने कैंपेन में जनता को भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से अवगत करवाना, कैंपेन, वोट प्रतिशत के लिए कार्य करना, विधानसभा में वॉर रूम की स्थापना करना और अन्य प्रकार के कार्य करता था। बंगाल में इलेक्शन के दौरान कई बार मुझे जान से मारने तक की धमकी दी गई लेकिन मैं अपने लक्ष्य से बाधित नहीं हुआ।

सवाल. आपकी शिक्षा किस क्षेत्र में और कहां से पूरी हुई

जवाब. मैंने अपनी शिक्षा रामकृष्ण मिशन स्कूल इंदौर से पूरी की इसके बाद उज्जैन के पॉलिटेक्निक कॉलेज से डिप्लोमा की पढ़ाई पूरी की थी। वर्तमान में में पॉलिटिकल साइंस में मास्टर की पढ़ाई कर रहा हूं।