गोपी नेमा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को भेजा मेल, वैक्सीनेशन के संबंध में दिया सुझाव

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 27, 2021

इंदौर। भाजपा पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को मेल भेजा है , जिसमें वैक्सीनेशन के संबंध में सुझाव भी दिए और मांग भी की की महामारी से बचाव हेतु वृहत स्तर पर वैक्सीनेशन हो , वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में सरलीकरण हो बंद या लॉक डाउन महामारी से स्थाई बचाव नहीं कर सकते हम क्राइसिस मैनेजमेंट के बजाय ह्यूमन मैनेजमेंट में लगे हैं जबकि वैक्सीनेशन इसका स्थाई बचाओ है जिस पर ध्यान देना अत्यावश्यक है।

latterpad 2018 GOPIKIRANJI NEMA