कोविड मरीजों को मेडिकल किट व आइसोलेशन के लिए कर्मचारियों की थानेवार नियुक्त

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 25, 2021

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, कोविड 19 संक्रमण को रोकने की दृष्टि से क्षेत्र प्रबंधन हेतु नगरीय निकाय को नगरीय क्षेत्र में होम आइसोलेशन में स्थित कोविड-19 को उनके घर पर ही कोविड-19 के प्रबंधन के लिए आवश्यक मेडिकल कीट एवं होम आइसोलेशन से संबंधित स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश की प्रति उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

आयुक्त पाल द्वारा मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग की निर्देशानुसार निगम के कर्मचारियों को थानेवार दायित्व सोपते हुए आवंटित थाना क्षेत्र अंतर्गत कोविड-19 पाए जाने वाले एवं होम आइसोलेशन में रखे जाने वाले नागरिकों को प्रतिदिन मेडिकल कीट एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की प्रति उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

उपरोक्त आदेशानुसार थाना कोतवाली में अमित माने, एमजी रोड थाना प्रेमजीत करोसिया, पलासिया थाना शिव यादव, संयोगितागंज थाना अमित तारापुर, पलासिया थाना राकेश तिवारी, छोटी ग्वालटोली  सुरेश, एमआईजी थाना  राजेंद्र शर्मा, खजराना थाना  विनोद, कनाडिया थाना राज उपाध्याय, आजाद नगर थाना पंकज यादव, तेजाजी नगर थाना रवि वानखेडे, राज थाना  किशोर मुकेश चौधरी, परदेशीपुरा थाना सौरभ तिवारी, रावजी बाजार थाना  शुभम घरवाले, सर्राफा थाना प्रमोद दुबे, पंढरीनाथ थाना  दिनेश तलनिकर, छतरीपुरा थाना  अमजद खान, मल्हार गंज थाना कपिल जी निवास, सदर बाजार थाना नर्मदा शंकर जोशी, चंदन नगर थाना  विजय शर्मा, गांधीनगर थाना दिनेश को दायित्व सौंपा गया।

उपरोक्त यंत्र यंत्री व कर्मचारी श्रमिकों द्वारा जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में वितरित किए मेडिकल की टीम में स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की जानकारी रात्रि 10:00 बजे तक अप्पर आयुक्त शंकर श्रीवास्तव को गूगल शीट पर फिटिंग कराते हुए उपलब्ध कराई जाएगी।

कोविड मरीजों को मेडिकल किट व आइसोलेशन के लिए कर्मचारियों की थानेवार नियुक्त

कोविड मरीजों को मेडिकल किट व आइसोलेशन के लिए कर्मचारियों की थानेवार नियुक्त