सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक फेस्ट-फीनिक्स सिटाडेल में, 20-31 जनवरी तक पाएं इलेक्ट्रॉनिक्स पर अप टू 50 फीसदी ऑफ

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 23, 2024

Indore : स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप या दूसरे गैजेट्स खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, क्योंकि सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक फेस्ट शुरू हो चूका है फीनिक्स सिटाडेल मॉल में.


फीनिक्स सिटाडेल में स्थित इंस्पायर, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और लेनोवो के शोरूम से खरीदी करें और पाए 50 % तक की छूट, शानदार और ब्रांडेड इलेक्ट्रॉनिक्स पर. इसी के साथ, 10,000 रुपये या उससे अधिक की खरीदारी करें और जीते एश्योर्ड मूवी टिकट, हर रोज़ 1 भाग्यशाली विजेता को गिफ्ट हैम्पर जीतने का भी मौका और इतना ही नहीं आईफोन, और साउंड बार जीतने का भी मौका मिलेगा.

अब जब इतना सब कुछ फीनिक्स सिटाडेल में मिल रहा है तो इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदने के लिए कही और जाने की जरुरत ही नहीं है. फीनिक्स सिटाडेल में सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक्स ही नहीं, यहाँ फैशन, लाइफस्टाइल, फ़ूड, होम डेकोर, जैसी सभी चीजों पर स्पेशल ऑफर्स और डिस्काउंट्स मिल रहे हैं, मतलब एक बार फीनिक्स आओ और जरुरत का हर सामान पाओ वो भी बड़े ब्रांड्स और डिस्काउंट्स के साथ.