भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह इंदौर में भरेंगे हुँकार, करनी सेना के मंच से देंगे बड़ा संदेश!

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: July 26, 2023

इंदौर। कल 27 जुलाई 2023 को देवी अहिल्या विश्विद्यालय के तक्षशिला ऑडिटोरियम में करनी सेना के बैनर तले भाजपा सांसद और रेसलिंग फेडरशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह कल्याण सिंह जी कालवी की 31 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि सभा मे शामिल होने इंदौर आ रहे हैं। करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनुरागप्रताप सिंह राघव ने बताया कि पहली बार इंदौर आ रहे बृजभूषण शरण सिंह के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में करनी सैनिक के कार्यकर्ता इंदौर पधार रहे हैं।

देवी अहिल्या विश्विद्यालय के सभागृह में होने वाले इस बड़े कार्यक्रम में सामाजिक एकता के ताने-बाने से लेकर चुनावी साल में समाज के प्रमुख अपने उद्बोधन देंगे । सेना के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह ठाकुर के अनुसार इस बड़े मंच पर करनी सेना प्रमुख ठाकुर भवानी सिंह कालवी, आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, समाजसेवी सुरेश सिंह भदौरिया, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ माला सिंह ठाकुर, समाजसेवी सुमेर सिंह सोलंकी सहित कई नामचीन हस्तियां इस बड़े आयोजन की शान बढ़ाएंगी ।