Breaking News : इंदौर में निकाली जा रही प्रसिद्ध रंगपंचमी गेर से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि यहां फाग यात्रा में शामिल हुए राजमोहल्ला निवासी श्रीकांत नीमा के गले से पाँच तोले सोने की चैन पेंडल सहित चोरी हो गई है. चोरों ने इस घटना को नरसिंग बाज़ार चौहारे पर अंजाम दिया है. जानकारी यह भी सामने आ रही है कि गेर के दौरान कई लोगों की जेब कटी की भी शिकायते मिली है.
इंदौर न्यूज़

इंदौर ‘गेर’ से बड़ी खबर, राजमोहल्ला निवासी श्रीकांत नीमा के गले से 5 तोला सोने की चैन पेंडल सहित चोरी
By Shivani RathorePublished On: March 30, 2024












