एसोसिएशन ऑफ़ इंदौर रियल्टी एक्सपर्ट्स -AIR ने बिल्डर कनेक्ट प्रोग्राम का किया आयोजन

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: November 28, 2024

एसोसिएशन ऑफ़ इंदौर रियल्टी एक्सपर्ट्स – एआईआर ने अपने सभी मेंबर्स के लिए बिल्डर कनेक्ट प्रोग्राम का आयोजन किया, रियल एस्टेट मार्केट की करंट सिचुएशन पर डिस्कशन और सभी ने अपना अपना बिज़नेस एक्सचेंज किया। एआईआर के चैयरमेन हितेश ठाकुर ने बताया की आज सभी मेंबर्स के साथ मिलकर हमने हमारी एसोसिएशन एआईआर की फिजिकल मेम्बरशिप डायरेक्टरी को लांच किया। ये डायरेक्टरी को सभी रीअल्टर्स, डेवेलपर्स, आर्किटेक्ट और रियल एस्टेट इंडस्ट्री से रिलेटेड लोगो तक पहुंचाया जाएगा।


साथ ही ये जानकारी भी दी की आने वाले 25 जनवरी 2025 को एक बड़ा इवेंट किया जा रहा है। सीएसआर के लिए होगा इवेंट से जितना फंड्स कलेक्ट होगा उससे अंडर प्रिविलेज्ड चिल्ड्रन के लिए 2 क्लास रूम बनाया जाएगा एजुकेशन के लिए। आज के इवेंट में प्रेसिडेंट विनोद वर्मा, सेक्रेट्री रितेश ठाकुर और बोर्ड मेंबर जयेश काबरा के साथ सभी एआईआर के मेंबर्स ने इस इवेंट में शामिल हुए। सभी सदस्य एसोसिएशन के विभिन्न कार्यक्रमों और सीएसआर गतिविधियों में हमेशा शामिल होते है।