इंदौर के अनलॉक होते हुवे, ही फिर कहर टूटा ठेले पर सब्जी बेचने वालों पर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 1, 2021

इंदौर : शहर काँग्रेस अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल ने कहा कि इंदौर के अनलॉक होते ही प्रशासन का डंडा फिर से एक बार गरीब ठेलो पर सब्जी, फ्रूट बेचने वालों पर पड़ा,जो कि हिटलर शाही का प्रतीक है।।।


पीली गैंग ऒर पुलिस द्वारा गरीब सब्जी बेचने वालों पर की गई कार्यवाही सर्वथा अनुचित है,काँग्रेस पार्टी इनकी कड़े शब्दों में निंदा करती है। बाकलीवाल ने कहा कि गरीब ठेले वाले अपना घर पालने दो वक्त की रोटी के लिए ही तोह मेहनत कर रहे थे,उसमे उनका क्या इतना बड़ा कसूर है,की उन्हें जेल भेज दिया गया,औऱ शाम तक ज़मानत भी नही हो पाई।।।

बाकलीवाल ने कहा कि में इन प्रकार की गई कार्यवाही की घोर निंदा करता हु,ओर सरकार को चुनोती देता हूं,की गरीबो किये जा रहे जुल्म सितम से बाज आवे,अन्यथा काँग्रेस पार्टी को गरीबो की लड़ाई सड़क पर उतरकर लड़ना पड़ेगी।।।
और जिस तरह प्रशासन भेदभाव पूर्ण तरीके से काम कर रही है,उसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ।।।