Indore News : इंदौर में गुमशुदगी की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी होती हुई देखी जा रही है। शहर में आए दिन गुम होने की शिकायते थानों में दर्ज की जा रही है, जो प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। हाल ही में इंदौर के विष्णु विहार कॉलोनी से एक फरियादी की शिकायत सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि फरियादी की बहन अपनी सहेली के घर पर गई हुई थी, जिसके बाद से वो अब तक घर नहीं पहुंची है।
लापता हुई महिला की बहन की ओर से फिलहाल विजयनगर थाने में शिकायत दर्ज की जा चुकी है। उसके बाद से पुलिस तलाशी में जुट चुकी है। थाने में दी गई जानकारी के मुताबिक…
![रतलाम से इंदौर आई 29 साल की महिला रेडिसन चौराहा से हुई गुम.. 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2024/06/संकट-में-दिल्ली-हिमाचल-ने-किया-पानी-देने-से-इनकार-4.jpg)
नाम सूचनाकर्ता : रेखा पति मुकेश भंडारी, उम्र 31 साल, निवासी मकान नंबर 104, श्री कृष्ण विहार कॉलोनी, इंदौर – मोबाइल नंबर 91112 98992
नाम गुमशुदा : रिंकी जैन, पति अनूप जैन, उम्र 29 साल, निवासी 44 नगर वास जिला रतलाम हाल, मकान नंबर 104 श्री कृष्ण विहार कॉलोनी, इंदौर, मोबाइल नंबर 7067213137
घटनास्थल : रेडिसन चौराहा, शनि मंदिर के पास, इंदौर
घटना दिनांक व समय : 12/06/2024 के सुबह 11:30 बजे करीबन
सूचना दिनांक व समय : 12/06/2024 के रात 11 :05 बजे
कायमीकर्ता : उपनि सीमा धाकड़, थाना-विजयनगर, इंदौर
जांचकर्ता : प्र.आर 3054 किशोर चौधरी थाना विजयनगर इंदौर
विवरण : मैं उपरोक्त पते पर रहती हूं और घरेलू काम करती हूं। मैं तथा मेरी बहन रिंकी जैन, पति अनूप जैन, उम्र 29 साल, निवासी 44 नागरवास, जिला-रतलाम हाल, मकान नंबर 104, श्री कृष्ण विहार कॉलोनी, इंदौर मोबाइल नंबर- 7067213137 छुट्टियों में अपनी मम्मी के घर मकान नंबर 104 श्री कृष्ण विहार कॉलोनी, इंदौर पर आए थे। दिनांक 12 जून 2024 को सुबह 11:30 के करीब मैंने अपनी बहन रिंकी जैन को सहेली के घर जाने के लिए इंदौर स्थित रेडिसन चौराहा शनि मंदिर के पास छोड़ा था, जो अभी तक घर वापस नहीं आई है।
मैंने अपनी बहन की तलाश आसपास और उसके ससुराल में की परंतु उसका कोई पता नहीं चला जो बिना बताए कहीं चली गई है। मेरी बहन रिंकी जैन का हुलिया निम्नानुसार है :- रंग सांवला, बदन सामान्य, लंबाई 5.4 इंच करीबन, पिंक कलर का सूट पहने हुए हैं, पैरों में चप्पल पहने हैं। सूचना करती हूं, जल्द कार्रवाई की जाए।