मध्यप्रदेश में सड़क विकास को प्राथमिकता दी जा रही है और इसी कड़ी में इंदौर में भी कई अहम सड़क परियोजनाओं पर काम शुरू किया जा रहा है। इंदौर नगर निगम की आर्थिक स्थिति फिलहाल भले ही कुछ कमजोर हो, लेकिन केंद्र सरकार से मिली सहायता के चलते सड़क निर्माण कार्यों में कोई बाधा नहीं आने दी जा रही।
इंदौर को हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से बड़ी राहत मिली है। मास्टर प्लान के तहत 23 नई सड़कों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने इंदौर नगर निगम को 468.41 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है। यह फंड पिछले वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन निगम के खाते में जमा कर दिया गया था, जिससे निर्माण कार्यों को तेजी से शुरू किया जा सके।

15 अप्रैल से हटाए जाएंगे बाधक हिस्से, फिर शुरू होगा निर्माण
नगर निगम ने इन सड़कों को आगामी सिंहस्थ 2028 से पहले पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। 15 अप्रैल से निर्माण स्थलों पर अतिक्रमण व अन्य बाधक तत्वों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद निर्माण एजेंसियां कार्यभार संभालेंगी और सड़क निर्माण कार्य को अमल में लाया जाएगा।
शहर की यातायात व्यवस्था को मिलेगा बड़ा फायदा
नई सड़कों के निर्माण से इंदौर की यातायात व्यवस्था और अधिक सुगम होगी। शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक दबाव को कम करने और नागरिकों को बेहतर कनेक्टिविटी देने के उद्देश्य से इन परियोजनाओं को शुरू किया जा रहा है। साथ ही, ये सड़कें शहर के समग्र विकास में भी अहम भूमिका निभाएंगी।
एडवांस एकेडमी से रिंग रोड तक सबसे महंगी सड़क
प्रस्तावित सड़कों में सबसे महंगी परियोजना एडवांस एकेडमी से रिंग रोड तक की सड़क है, जिस पर लगभग 64.25 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा वीर सावरकर प्रतिमा से अटल गेट, भमोरी चौराहा से एमआर-10, राजशाही गार्डन से होटल वॉव, एमआर-9 से एलआईजी लिंक रोड, सांवेर रोड पेट्रोल पंप से शिवशक्ति नगर, और मूसाखेड़ी से सांवरिया धाम तक सर्विस रोड जैसे कई मार्ग शामिल हैं।
इन क्षेत्रों में भी होगा सड़क निर्माण
निगम द्वारा जिन अन्य सड़कों को बनाने की योजना है, उनमें शामिल हैं:
- एमआर-5 से पीएमएवाय बिल्डिंग्स तक
- इंदौर बायपास से सिटी फॉरेस्ट
- एमआर-10 से एमआर-12 को जोड़ने वाली लिंक रोड
- जमजम चौराहा से स्टार चौराहा
- टीसीएस से एमआर-5 लिंक रोड
- भागीरथपुरा मुख्य मार्ग
- एबी रोड जीपीओ से सरवटे बस स्टैंड
- जिंसी से लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक
- मधुमिलन चौराहा से छावनी पुल
- रिंग रोड खजराना मंदिर से जमजम चौराहा
- एयरपोर्ट रोड को जोड़ेगी नई लिंक रोड
साथ ही कुछ नई लिंक रोड्स भी तैयार की जाएंगी जो शहर के ट्रैफिक को बेहतर तरीके से बांटेगी। इनमें शामिल हैं:
- नेमीनाथ चौराहा से जिंसी चौराहा
- गोल मंदिर से रामबाग पुल
- मच्छीबाजार से चंद्रभागा पुल
- भूरी टेकरी से नए आरटीओ तक
- एयरपोर्ट रोड से एमआर-5 को जोड़ने वाली लिंक रोड