देवास. भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच देवास में शनिवार शाम चामुंडा टेकरी पऱ लगें रोप वे कि ट्राली का तार गिररी से अलग हुआ, ट्राली लटकी, तकनीकी टीम नें तुरंत मोर्चा संभाला, एडिशनल एसपी ट्रैफिक टीआई सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे रोप वे में 8 लोग फंसे थे जिन्हें रेस्क्यू कर बचाया गया यदि प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर तत्काल एक्शन में नहीं आती तो गंभीर हादसा हो सकता था.
मध्य प्रदेश

देवास: तेज हवा में चामुंडा टेकरी पर लगें रोप वे की ट्राली का तार गिर्री से अलग हुआ, 8 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला

By Deepak MeenaPublished On: June 3, 2023
