IMD Alert : अगले 24 घंटे में प्रदेश के इन 12 जिलों में होगी आफत वाली बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: July 26, 2023

MP Weather News : देश के अलग-अलग हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश का दौर चल रहा है। कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति तक बन गई है। बात यदि मध्यप्रदेश की करें तो यहाँ भी भारी बारिश ने कई जिलों को जलमग्न कर दिया है। नदी नाले भी उफान पर चल रहे हैं। ऐसे मैं अब एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, देश में लगातार मौसम में तीव्र गति से बदलाव देखने को मिल रहा है। चारो दिशाओं में अलग अलग मौसम देखने को मिल रहा है। इसी के साथ एक बार फिर से कुछ राज्यों में 24 घंटो के भीतर झमाझम बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार बारिश की गीतविधि देश के विभिन्न राज्यों के अलग-अलग जिलों में देखने को मिल सकती हैं। मध्यप्रदेश की बात करें तो यहाँ भी मौसम विभाग ने कई हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। श में कई वेदर सिस्टम के साथ मानसून का प्रभाव देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में एक दर्जन से ज्यादा जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली है। ऐसे में अब लोगों को आने वाले समय में केसी बारिश होगी ये जानने काबेसब्री से इंतजार है।

IMD Alert : अगले 24 घंटे में प्रदेश के इन 12 जिलों में होगी आफत वाली बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के सीहोर, राजगढ़, बुरहानपुर, खरगोन, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, भिंड, मुरैना, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिले में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। बताया जा रहा है कि, आज दोपहर बाद भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में बारिश होने के आसार हैं।