Highway Project : मध्यप्रदेश में बुनियादी ढांचे को विश्वस्तरीय बनाने और आर्थिक विकास को रफ्तार देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग-34 (NH-34) के उन्नयन (अपग्रेडेशन) को मंजूरी दे दी है। यह परियोजना राज्य को उत्तर से दक्षिण तक बेहतर कनेक्टिविटी देने के साथ कई विकास के द्वार खोलेगी।
अब एमपी से उत्तराखंड के गंगोत्री धाम तक सफर और भी आसान हो जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग-34 को उन्नत कर इसे NH-44 (उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर) से जोड़ा जाएगा, जिससे प्रदेश सीधे कश्मीर से कन्याकुमारी तक जुड़ जाएगा। यह हाईवे प्रोजेक्ट सिर्फ सड़क नहीं, बल्कि एमपी के विकास की नई दिशा है।

531.84 करोड़ की लागत से होगा उन्नयन
इस परियोजना के तहत 63.50 किलोमीटर लंबे खंड को अपग्रेड किया जाएगा। इसमें शाहगढ़-बक्सवाहा-नरसिंहगढ़-दमोह मार्ग को पेव्ड शोल्डर सहित दो लेन में विकसित करने का काम शामिल है। इस कार्य पर 531.84 करोड़ रुपए की लागत अनुमानित है, जिसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है।
इनफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगा बूस्ट
इस अपग्रेडेशन कार्य में केवल सड़क चौड़ीकरण ही नहीं, बल्कि 5 बड़े पुल, 4 बायपास (बक्सवाहा, भटेरा, नरसिंहगढ़, पिपरिया चंपत) और दमोह क्षेत्र में दोनों तरफ 1.3 किमी सर्विस रोड के निर्माण की योजना भी शामिल है।
NH-44 से सीधा कनेक्शन
गौरतलब है कि NH-34, मध्यप्रदेश के लखनादौन से होकर गुजरते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-44 से जुड़ता है। एनएच-44 भारत का सबसे लंबा हाईवे है, जो जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से लेकर तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक फैला हुआ है। इसकी कुल लंबाई लगभग 3745 किलोमीटर है। इस प्रकार NH-34 का अपग्रेडेशन, मध्यप्रदेश को एक अखिल भारतीय सड़क नेटवर्क का हिस्सा बना देगा।
सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगा नया आयाम
उन्नयन कार्यों में केवल सड़क चौड़ीकरण ही नहीं, बल्कि इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट भी शामिल है। इस परियोजना में:
- 5 बड़े पुलों का निर्माण
- 4 प्रमुख बायपास: बक्सवाहा, भटेरा, नरसिंहगढ़ और पिपरिया चंपत में
- 1.3 किलोमीटर लंबी सर्विस रोड का निर्माण, विशेषकर दमोह के आबादी क्षेत्रों में
- यह सारी संरचनाएं आने वाले समय में राज्य के लिए विकास के नए द्वार खोलेंगी।
एनएच-44: भारत का सबसे लंबा हाईवे बनेगा एमपी की रीढ़
इस प्रोजेक्ट के जरिये NH-34 को NH-44 से जोड़ा जा रहा है, जो जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से शुरू होकर तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक जाता है। NH-44 की कुल लंबाई 3745 किमी है और इसे उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर के रूप में जाना जाता है।