छतरपुर में HDFC बैंक में 1 करोड़ 11 लाख का गबन, शाखा प्रबंधक गिरफ्तार, दूसरा फरार

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 15, 2024

नौगांव : तीन साल पहले एचडीएफसी बैंक की नौगांव शाखा में हुए 1 करोड़ 11 लाख 50 हजार 900 रुपये के गबन मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तत्कालीन शाखा प्रबंधक गिरीश तिवारी को जबलपुर से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरा आरोपी संजीव शर्मा अभी भी फरार है।

बता दें कि, 2021 में, एचडीएफसी बैंक की नौगांव शाखा में गबन का मामला सामने आया। बैंक प्रबंधक सौरभ खरे ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धारा 420 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया। जांच में पता चला कि गबन में तत्कालीन शाखा प्रबंधक गिरीश तिवारी और संजीव शर्मा शामिल थे।

छतरपुर में HDFC बैंक में 1 करोड़ 11 लाख का गबन, शाखा प्रबंधक गिरफ्तार, दूसरा फरार

बताया जा रहा है कि, दोनों ने मिलकर धोखाधड़ी करते हुए बैंक का 1 करोड़ 11 लाख 50 हजार 900 रुपये का गबन कर लिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मंगलवार को गिरीश तिवारी को जबलपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, दूसरा आरोपी संजीव शर्मा अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।