इंदौर नगर निगम की महापौर परिषद की बैठक गुरुवार को सम्पन्न हुई। बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के साथ-साथ शहर में आयोजित मॉकड्रिल और ब्लैकआउट अभ्यास के लिए नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। चर्चा के दौरान यह निर्णय लिया गया कि तेज आंधी, बाढ़, युद्ध जैसी आपदा स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने हेतु एक विशेष सेल का गठन किया जाएगा। साथ ही, प्रत्येक वार्ड में ‘आपदा मित्र’ नियुक्त करने पर भी सहमति बनी।
मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में आठ से दस ‘आपदा मित्र’ नियुक्त किए जाएंगे, जो आपदा की स्थिति में सक्रिय भूमिका निभाते हुए नागरिकों की सहायता करेंगे। इस उद्देश्य के लिए आवश्यक संसाधनों की खरीद भी की जाएगी। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शहर के उद्यान, डिवाइडर और ग्रीन बेल्ट को सामाजिक संस्थाओं एवं संगठनों को गोद देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके अतिरिक्त, शहर में रेहड़ी व ठेला संचालकों का सर्वेक्षण कर उन्हें पंजीकृत किया जाएगा और परिचय पत्र भी जारी किए जाएंगे।

इस कार्य के लिए एक एजेंसी निर्धारित की गई है, जो सर्वेक्षण कर नगर निगम को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्राम सिंदोड़ा में एक हजार से अधिक आवासों के निर्माण को बैठक में अनुमोदन प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त, यशवंत सागर की जलप्रदाय क्षमता बढ़ाने से प्रभावित डूब क्षेत्र के किसानों को मुआवजा देने पर भी सहमति व्यक्त की गई।