दिग्विजय सिंह का बड़ा दावा, MP में नूंह जैसा दंगा करवाना चाहती है बीजेपी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: August 19, 2023

Bhopal News: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के दिक्कत नेताओं द्वारा लगातार आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। आए दिन कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। इतना ही नहीं अब तक कई बड़े नेता भी मध्य प्रदेश का दौरा कर चुके हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी फुल तैयारियां कर ली है।


ऐसे में प्रदेश की जनता को अपनी और आकर्षित करने को लेकर आए दिन कई ऐलान भी हो रहे हैं। इतना ही नहीं राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं। अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में हरियाणा के नूह की तरह बीजेपी दंगे करवाने की तैयारियां हो रही है।

गौरतलब है कि, चुनावी साल में आरोप-प्रत्यारोप का दौर पिछले कई महीनों से लगातार देखा गया है। बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता आए दिन एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए नजर आते हैं लेकिन दिग्विजय सिंह के इस दावे ने मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है उन्होंने यह बात शनिवार को राजधानी भोपाल के BSS कॉलेज में वकीलों के कार्यक्रम ‘विधिक विमर्श’ के आयोजन के दौरान कहीं है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि मध्य प्रदेश में हरियाणा के नूह की तरह दंगा करवाने की योजना बनाई जा रही है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा है कि बीजेपी समझ चुकी है कि उनके खिलाफ काफी ज्यादा नाराजगी है। ‘विधिक विमर्श’ कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने वकीलों की समस्याओं को सुना। इस दौरान वकीलों ने भी अपनी तरफ से बातें रखी।

कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि पिछले चुनाव में भी वकीलों का उनकी सरकार को काफी समर्थन मिला था जिसके दम पर उन्होंने सरकार बनाई थी वह एक बार फिर उन्हें वकीलों का समर्थन मिल रहा है। ऐसी उम्मीद है कि एक बार पूर्ण बहुमत के साथ उनकी सरकार बनेगी। आगे उन्होंने कहा की अजय गुप्ता और शशांक शेखर पूरे प्रदेश के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए तहसील से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक मुफ्त में कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।