शराब कारोबारी रिंकू भाटिया पर धार पुलिस ने रखा 10 हजार का इनाम, IAS अधिकारी पर हमले को लेकर बनाया गया था आरोपी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 21, 2022

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर (Indore) निवासी शराब कारोबारी रिंकू भाटिया (Rinku Bhatia) पर धार पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया है। जानकारी के अनुसार अभी कुछ दिन पूर्व ही कुक्षी में हुए IAS अधिकारी नवजिन पंवार और तहसीलदार राजेश भिड़े पर हमले को लेकर रिंकू भाटिया को पुलिस ने आरोपित बनाया था।

शराब कारोबारी रिंकू भाटिया पर धार पुलिस ने रखा 10 हजार का इनाम, IAS अधिकारी पर हमले को लेकर बनाया गया था आरोपी

Also Read-Raju Srivastava NO More : आखिर में रुला गया देश को हंसाने वाला, 42 दिन की बेहोशी के बाद राजू श्रीवास्तव ने तोड़ा दम

शराब कारोबारी के घर मे दबिश भी दी गई थी

उक्त प्रकरण में धार पुलिस ने देर रात इंदौर शराब कारोबारी के घर मे दबिश भी दी थी,पर आरोपित भाटिया के ना मिलने से पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। धार जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आदित्य प्रताप सिंह जी ने शराब कारोबारी रिंकू भाटिया पर 10 हजार का इनाम रखे जाने की पुष्टि ।

Also Read-Deutsche बैंक से लोन लेने के लिए गौतम अडानी ने रखे ACC और अंबुजा सीमेंट के अपने सारे शेयर गिरवी, ₹96,800 करोड़ है क़ीमत

शराब माफियाओं से रहे हैं पुराने रिश्ते

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर के शराब कारोबारी रिंकू भाटिया के प्रदेश के कई शराब माफिया से पुराने संबंध रहे हैं। उल्लेखनीय है कि शराब माफिया सुखराम कनेश के द्वारा गत 13 सितंबर को की जा रही शराब की तस्करी में जो शराब निर्यात की जा रही थी वो भी रिंकू भाटिया के ठेके से ही भेजी गई थी।