महिला शक्ति का सामूहिक आक्रोश, लव जिहाद के खिलाफ 25 जगहों पर एक साथ किया प्रदर्शन

भोपाल में लव जिहाद से जुड़े मामलों के विरोध में सकल हिंदू समाज से जुड़ी महिलाओं ने शहर के 25 स्थानों पर एक साथ प्रदर्शन किया। हजारों महिलाओं और संगठनों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग करते हुए हिंदू युवतियों को ऐसे षड्यंत्र से बचाने का संकल्प लिया।

Abhishek Singh
Published:

भोपाल में लव जिहाद से जुड़े मामलों में लगातार चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं, जिनमें क्रूरता और अमानवीयता की घटनाएं उजागर हो रही हैं। इन्हीं घटनाओं के विरोध में शुक्रवार को सकल हिंदू समाज से जुड़ी महिलाओं ने शहर के 25 अलग-अलग स्थानों पर एक साथ प्रदर्शन किया। इस आंदोलन में दर्जनों हिंदू संगठनों के साथ हजारों महिलाओं ने भाग लिया। सभी सामाजिक संगठनों और महिलाओं ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि हिंदू युवतियों को लव जिहाद जैसे षड्यंत्र से बचाने के लिए संगठित प्रयास जरूरी हैं। प्रदर्शन के दौरान प्रतीकात्मक रूप से लव जिहाद के पुतले को फांसी दी गई और आरोपियों को कठोर दंड, विशेषकर फांसी, देने की मांग की गई।

भोपाल में हुए 25 अलग-अलग प्रदर्शनों में विभिन्न महिला वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया। सभी ने इस बात पर जोर दिया कि योजनाबद्ध तरीके से हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर लव जिहाद का शिकार बनाया जा रहा है। इस साजिश के तहत धर्म परिवर्तन, शारीरिक शोषण, नशे की लत और अन्य युवतियों को भी फंसाने के लिए दबाव डाला जा रहा है। शहर के एक निजी कॉलेज में सामने आया मामला इसकी भयावहता का गंभीर उदाहरण है। प्रदर्शन के अंत में महिलाओं ने मौके पर मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा, जिसमें टीआईटी कॉलेज लव जिहाद कांड के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई।

वक्ताओं ने कहा कि भोपाल के एक निजी कॉलेज में कुछ मुस्लिम युवकों ने अपनी पहचान छुपाकर हिंदू छात्राओं से दोस्ती की, फिर उन्हें झूठे प्रेम के जाल में फंसाकर उनका शारीरिक शोषण किया। इन लड़कियों को नशे का आदी बनाकर, अन्य लड़कियों को फंसाने के लिए मजबूर किया गया। आरोप है कि आरोपी युवक इन पीड़िताओं की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बेचने की योजना बना रहे थे। वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि हिंदू समाज की महिलाओं और बेटियों को लव जिहाद जैसी छिपी हुई साजिशों से सतर्क और जागरूक करने की जरूरत है। उन्हें यह समझना होगा कि नाम पूछकर हत्या करने वाले और नाम बदलकर प्रेम का छल रचने वाले एक जैसी खतरनाक सोच रखते हैं।

25 जगहों पर एक साथ जागा जनआक्रोश

भोपाल के 25 प्रमुख स्थानों पर एक साथ विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए। ये स्थल थे: गांधी नगर, करोंद चौराहा, डीआईजी बंगला, सिंधी कॉलोनी, नादरा बस स्टैंड, वाजपेयी नगर, अशोका गार्डन, सोमवारा कर्फ्यू वाली माता चौराहा, लालघाटी, बैरागढ़, लिली टॉकीज, रोशनपुर, बोर्ड ऑफिस चौराहा, 10 नंबर मार्केट, बीमा कुंज, पिपलानी, अयोध्या नगर, आनंद नगर, भारत माता चौराहा, नेहरू नगर चौराहा, ऑरा मॉल, बावड़िया चौराहा, बागसेवनिया, नीलबड़ और अवधपुरी चौराहा। इन सभी स्थानों पर महिलाओं और संगठनों ने एकजुट होकर लव जिहाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।