सीएम मोहन यादव अनुगूंज सांस्कृतिक समारोह का भोपाल में करेंगे शुभारंभ, छात्रों की रचनात्मकता का बनेगा संगम

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 28, 2025
sambal yojana

मंगलवार शाम 5:30 बजे भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय, शिवाजी नगर में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘अनुगूंज’ का आयोजन किया जाएगा। समारोह का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे, जबकि जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह और स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

यह कार्यक्रम दो भागों में विभाजित होगा—पहला भाग ‘धनक’, जिसमें शास्त्रीय संगीत के साथ ओडिसी, भरतनाट्यम, कथक और मणिपुरी नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। दूसरा भाग ‘रंगकार’ शीर्षक के अंतर्गत होगा, जिसमें छात्र नाटक ‘ताना-बाना टूट न जाए’ का मंचन करेंगे।

भोपाल सहित राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 500 शासकीय स्कूलों के विद्यार्थी इस सांस्कृतिक आयोजन में भाग लेंगे। छात्रों ने पिछले एक माह के अभ्यास से इन प्रस्तुतियों को तैयार किया है।

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकार देंगे मार्गदर्शन

इस कार्यक्रम के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कलाकारों को मेंटर के रूप में जोड़ा है। इनमें संगीतकार मॉरिस लाजरस, ओडिसी नृत्य गुरु बिंदु जुनेजा, भरतनाट्यम विशेषज्ञ भारती होमबल, कथक गुरु पद्मजा रघुवंशी, मणिपुरी नृत्य आचार्य एम. के. होजाइनगंबा सिंह, रंग निर्देशक सादात भारती और मंच संचालन विशेषज्ञ विनय उपाध्याय जैसे प्रख्यात नाम शामिल हैं।

महाकाल लोक की तर्ज पर तैयार हुआ भव्य मंच

कार्यक्रम का तकनीकी और रचनात्मक निर्देशन प्रसिद्ध रंगकर्मी कमल जैन के नेतृत्व में किया जा रहा है। ‘अनुगूंज’ का मंच उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर निर्मित किया गया है, जो ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को साकार करता है।

यह सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों की शैक्षणिक यात्रा के साथ उनके रचनात्मक और सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करने का प्रयास है। इसके माध्यम से छात्रों में अनुशासन, उत्साह और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा दिया जाएगा।