प्रदेश में लगातार मौसम अपना रंग बदलते हुए नजर आ रहा है। एमपी में कोहरे के साथ बारिश का दौर भी चल रहा है। घने कोहरे की वजह से प्रदेश के कई जिलों में दृश्यता घटकर 50 मीटर तक पहुंच गई है। बता दें गुना में 50 मीटर और इंदौर एयरपोर्ट पर 150 इसके अलावा अन्य कई शहरों में जैसे टीकमगढ़, खजुराहो और रीवा में दृश्यता 200 मीटर रही। मध्यप्रदेश के ये जिले इंदौर, भोपाल, गुना और सागर के साथ अन्य कई जिलों में धूप तक नहीं निकली है।
बता दें बीते रविवार के दिन कई जगहों पर बारिश भी हुई थी। प्रदेश का सबसे ठंड शहर सागर रहा। ऐसे में रविवार के दिन का न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा जिला रहा। यहां का तापमान 17.5 डिग्री रहा। इसके अलावा ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, गुना, टीकमगढ़, रतलाम, रीवा, दमोह जिलों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 9 जनवरी तक फान, ओला, बारिश और घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है।

इन जिलों का तापमान
प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान शिवपुरी में 7.8, ग्वालियर में 9.5, राजगढ़ में 9.6, दतिया में 10.6, रतलाम में 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है। बता दें गुना में 15.5, अशोकनगर में 16.3, सागर में 16.5, शिवपुरी में 16.7, छतरपुर में 16.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड दर्ज किया गया।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
प्रदेश के ये जिले सीहोर, भोपाल, नर्मदापुरम, बुरहानपुर और खंडवा में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
घने कोहरे की चेतावनी
इन जिलों में सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग के साथ सीहोर,भोपाल, रीवा, मऊगंज, नीमच, मंदसौर और मंडला जिले में घना कोहरा छाया रहेगा। इन जगहों में दृश्यता घटकर 50 मीटर से 500 मीटर के बीच रहने की चेतावनी जारी की गई है। ,मौसम विभाग के अनुसार भोपाल जिले में बादल छाए रह सकते हैं और घने कोहरे के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है।