इंदौर में जल्द ही एयरपोर्ट के सामने बनेगा City Forest, साथ में छोटी नर्सरी भी खुलेगी

Author Picture
By Shivani LilharePublished On: August 22, 2023

Indore City Forest : हाल में एक खबर सामने आई हैं। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट के सामने जल्द ही एक सिटी फारेस्ट बनाने की तैयारी शुरु की जाएगी। इसको बनाने के लिए वन विभाग की मदद ली जाएगी। ये शहर का दूसरा सिटी फारेस्ट होगा। इसे बनाने की सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। शहर का पहला सिटी फारेस्ट देवगुराढिया में बनाया गया हैं। वहीं दूसरा सिटी फारेस्ट इंदौर में एयरपोर्ट के सामने बनाया जायेगा, जिसे बनाने की तैयारी कर ली गई हैं।

इस City Forest में सहेजे जाएंगे कई पौधे

इंदौर में जल्द ही एयरपोर्ट के सामने बनेगा City Forest, साथ में छोटी नर्सरी भी खुलेगी

ये सिटी फारेस्ट इंदौर में एयरपोर्ट के सामने खाली पड़ी जमीन पर बनाया जाएगा। इसमें सभी प्रकार के पौधे लगाए जायेंगे। क्योंकि इस जगह पर कई तरह के ऐसे पौधे है जो धीरे-धीरे विलुप्त होने की स्थति में हैं। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट के सामने वाली जमीन बेहद कीमती हैं। इसलिए इस पर सिटी फारेस्ट बनाया जायेगा।

जानकारी के अनुसार इस पर कब्ज़ा और अतिक्रमण को रोकने के लिए सुंदर सिटी फॉरेस्ट को बनाकर तैयार किया जा रहा हैं। जहां पर एक छोटी नर्सरी भी खोली जाएगी। उस नर्सरी में 15 से 20 रुपए की कीमत में कई तरह के पौधे आपको मिल जायेंगे। सबसे खास पौधे पारिजात, गिलोय, जाम, आम, जामुन, बरगद, पीपल, बादाम के पौधें यहां रखे जाएंगे। इसे बनाने के लिए जल्द ही काम को शुरू कर दिया जाएगा।

कम दाम में पौधे उपलब्ध होंगे

गौरतलब है कि हर साल वन विभाग के द्वारा पौधा रोपण किया जाता हैं। जिसमें वन विभाग द्वारा कम दाम में पौधे उपलब्ध करवाएं जाते हैं। ये अलग-अलग नर्सरी से उपलब्ध करवाए जाते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि शहर में हरियाली हो और शहर सुंदर दिखने लगें। इसलिए लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है और वृक्षारोपण किया जाता हैं।