MP

दमोह के बच्चों ने पानी में योग कर रचा इतिहास! जलयोग के विश्व रिकॉर्ड को ध्वस्त करने का है लक्ष्य

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 21, 2024

दमोह : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, दमोह के दो युवा भाई-बहन, श्रेय तिवारी (10 वर्ष) और श्रुति तिवारी (8 वर्ष), ने अपनी अद्भुत जलयोग कला का प्रदर्शन करते हुए सभी को हैरान कर दिया। ये दोनों बच्चे न केवल कुशल तैराक हैं, बल्कि जलयोग में भी पारंगत हैं।

बिना हाथ-पैर चलाए पानी में योग करते हुए इन बच्चों का अद्भुत प्रदर्शन देखकर हर कोई दंग रह गया। जलयोग के इस अनोखे प्रदर्शन ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ने की इनकी आकांक्षा को भी दर्शाया।

दमोह के बच्चों ने पानी में योग कर रचा इतिहास! जलयोग के विश्व रिकॉर्ड को ध्वस्त करने का है लक्ष्य

श्रेय और श्रुति अपनी पढ़ाई के बाद बचे हुए समय का सदुपयोग स्विमिंग पूल में करते हैं। योग और व्यायाम के माध्यम से निरोग रहने का संदेश देते हुए ये युवा पीढ़ी प्रेरणा का स्त्रोत बन गए हैं।

इन अद्भुत बच्चों की कहानी योग के प्रति समर्पण और कठोर परिश्रम की एक प्रेरणादायक मिसाल है। विश्व योग दिवस के इस अवसर पर, आइए हम भी इनसे प्रेरणा लेकर योग को अपना जीवन का हिस्सा बनाएं और स्वस्थ जीवन का आनंद लें।