21 फरवरी को मुख्यमंत्री यादव 89,710 छात्रों को देंगे बड़ी सौगात, खातों में जारी होगी इतनी राशि

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: February 19, 2025
MP Board Student

MP Board Student : मध्य प्रदेश के 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण और खुशखबरी है। राज्य के मुख्यमंत्री, डॉ. मोहन यादव 21 फरवरी, शुक्रवार को राज्य के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बैंक खातों में लैपटॉप खरीदने के लिए 25,000 रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा और परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह करेंगे।


यह कार्यक्रम राज्य स्तर पर भोपाल के आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में प्रातः 10:30 बजे आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उन विद्यार्थियों को यह राशि दी जाएगी जो वर्तमान में उच्च शिक्षा संस्थानों में अध्ययनरत हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने इन विद्यार्थियों के लिए लैपटॉप खरीदने के उद्देश्य से प्रत्येक को 25,000 रुपये की राशि दी है।

कौन से विद्यार्थी होंगे लाभान्वित

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 2023-24 की कक्षा 12 की परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल 89,710 छात्रों को इस लाभ का पात्र मानते हुए एक साथ उनके बैंक खातों में 224 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे। प्रत्येक विद्यार्थी को लैपटॉप खरीदने के लिए 25,000 रुपये मिलेंगे, ताकि वे अपनी पढ़ाई में और ज्यादा सक्षम हो सकें।

सीएम की तरफ से और एक उपहार स्कूटी

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने हाल ही में घोषणा की थी कि प्रदेश सरकार सभी पात्र और मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी देने का निर्णय ले चुकी है। शासकीय विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को उनकी पसंद के अनुसार इलेक्ट्रिक या पेट्रोल स्कूटी दी जाएगी। इस बारे में कुछ भ्रम फैलाया जा रहा था कि स्कूटी देने के लिए टेंडर निकाले जाएंगे, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसे पूरी तरह से निराधार बताया। अब यह तय हो चुका है कि सभी पात्र छात्रों को उनकी पसंद के अनुसार इलेक्ट्रिक या पेट्रोल स्कूटी दी जाएगी।