मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को रतलाम के एक दिवसीय प्रवास पर रहे। उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत जावरा तहसील के ग्राम सुजापुर से की, जो भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय का पैतृक गांव है। यहां आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने डॉ. पांडेय की आदमकद प्रतिमा का लोकार्पण किया।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री जावरा स्थित शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय पहुंचे, जहां राज्य स्तरीय सोयाबीन भावांतर योजना का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के 3.77 लाख किसानों के बैंक खातों में 810 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की। साथ ही कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी संपन्न हुआ।
58वें प्रांतीय अधिवेशन का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 58वें प्रांतीय अधिवेशन का उद्घाटन किया। इस अधिवेशन में संगठन के 22 जिलों के विभिन्न महाविद्यालयों से लगभग 750 छात्र प्रतिनिधि सहभागिता कर रहे हैं। तीन दिवसीय इस अधिवेशन के दौरान शिक्षा, समाज, स्वास्थ्य, रोजगार और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श कर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। कार्यक्रम में परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी भी मौजूद रहे।








