लोकायुक्त संगठन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (BRC) कृष्णकुमार शर्मा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी ने प्राथमिक शिक्षक देवेंद्र पटेल से मध्याह्न भोजन और कांटिंजेंसी फंड के ऑडिट के नाम पर 3,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इसके अलावा, उसने पटेल के सर्किल के अन्य चार स्कूलों से भी प्रति स्कूल 3,000 रुपये की रिश्वत लेने का दबाव बनाया था। इस प्रकार, आरोपी कुल 15,000 रुपये की अवैध वसूली की कोशिश कर रहा था।
आवेदक ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक और लोकायुक्त भोपाल, दुर्गेश कुमार राठौर से की थी। जांच के दौरान शिकायत सही पाए जाने पर 17 अप्रैल को एक ट्रेप दल का गठन किया गया। लोकायुक्त टीम ने योजना के तहत आरोपी कृष्णकुमार शर्मा को उसके कार्यालय में 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें निरीक्षक रजनी तिवारी, प्रधान आरक्षक रामदास कुर्मी, प्रधान आरक्षक मुकेश पटेल, आरक्षक मुकेश परमार और आरक्षक चैतन्य प्रताप सिंह शामिल थे। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
