आज से दतिया और भिण्ड के दौरे पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 28, 2023

Bhopal: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ 28 को दतिया और भिण्ड का दौरा पर रहेंगे। बता दें कि, तरूण चुघ 28 जून को सुबह 9.30 बजे दतिया पहुंचकर मां पीतांबरा शक्तिपीठ के दर्शन करेंगे। इसके बाद सुबह 10.40 बजे विकास तीर्थ कार्यक्रम के तहत गामा अखाडा पुलिस लाइन दतिया एयरस्ट्रिप पहुंचेंगे। राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ 29 जून को मुरैना और ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रमों में होंगे शामिल।

चुघ दोपहर 2 बजे भिण्ड के मेहगांव में शासकीय सरस्वती स्कूल के पास आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 3.30 बजे भिण्ड विधानसभा के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वहीं शाम 4.30 बजे भिण्ड शासकीय अस्पताल के सामने महाजनसंपर्क अभियान में शामिल होंगे। शाम 5.15 बजे संपर्क से समर्थन अभियान के तहत झांसी मोहल्ला पहुंचकर डॉ. गुलाब सिंह किरार से मुलाकात करेंगे।

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ 29 जून को सुबह 10.30 बजे ग्वालियर के 103, सनशाइन टावर, एबीरोड लक्ष्मीगंज हरेशिव मैरिज गार्डन में संपर्क से समर्थन कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1.30 बजे मुरैना जिले के सबलगढ़ विधानसभा की मंडी प्रांगण में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5.30 बजे ग्वालियर के किला गेट रोड पर जनसभा को संबोधित करेंगे। चुघ शाम 7.45 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए होंगे रवाना।