बड़ी खबर : चुनाव से पहले लोकसभा प्रत्याशी का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत, चुनाव स्थगित

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 9, 2024
CM House Bhopal

बैतूल : मध्यप्रदेश के बैतूल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार बैतूल लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का मंगलवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. बताया जा रहा है कि, अचानक सीने में दर्द उठने के बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बसपा प्रत्याशी के निधन को लेकर बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी का कहना है कि बसपा प्रत्याशी की मौत के संबंध में रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेज दी है। अभी जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 52 के तहत 26 अप्रैल 2024 को होने वाली मतदान प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। आगे निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी।