MP में कांग्रेस को बड़ा झटका, जिला पंचायत अध्यक्ष लीलाबाई अटारिया ने थामा बीजेपी का दामन

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 14, 2023

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव तारिक नजदीक आती जा रही हैं। ऐसे ही राजनीतिक पार्टी और बड़ी उठापटक देखने को मिल रही है आए दिन कई नेता एक पार्टी से दूसरे पार्टी में शामिल होते हुए नजर आ रहे हैं। अब हाल ही में कांग्रेस को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। बता दें कि, जिला पंचायत अध्यक्ष लीलाबाई अटारिया बीजेपी में शामिल हो गई है।

पिछले कुछ दिनों से लगातार नेताओं का एक पार्टी से दूसरे पार्टी में जाने का दौर चल रहा है। अब तक कई दिग्गज नेता बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं, तो कई कांग्रेस के नेता बीजेपी का दामन। यह सिलसिला लगातार चलता जा रहा है। ऐसे में शुक्रवार को कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष लीलाबाई अटारिया ने पति भेरूलाल अटारिया के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।

इस दौरान और बीजेपी के नेता मौजूद रहे। चुनाव से पहले लगातार बीजेपी और कांग्रेस आपस में चांद लगाती हुई नजर आ रही है, हालांकि विधानसभा चुनाव को अभी समय है। ऐसे में यह सिलसिला अभी और भी देखने को मिल सकता है।