लाड़ली बहनों को फिर मिली खुशियों की सौगात, CM मोहन यादव ने खातों में डाली 23वीं किस्त

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: April 16, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की राशि लाभार्थियों के खातों में अंतरित की। इन योजनाओं में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और गैस सिलेंडर रिफिलिंग योजना शामिल रहीं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिले में विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया तथा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह-निकाह कार्यक्रम में भी सहभागिता की। मंडला जिले से प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में कुल 1552.38 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की गई। अब तक राज्य सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 35,000 करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि प्रदान की जा चुकी है।

ग्राम टिकरवारा में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का गरिमामय स्वागत किया गया। इस दौरान 1100 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, जिन्होंने एक नए जीवन की शुरुआत की।

अब हर महीने 10 तारिख के बाद ही आएंगे पैसे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार, 15 अप्रैल को मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक से पूर्व मंत्रियों को संबोधित करते हुए बताया कि 16 अप्रैल को मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा से लाड़ली बहना योजना की राशि लाभार्थियों के खातों में अंतरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि राशि अंतरण की प्रक्रिया में स्थायित्व और एकरूपता बनाए रखने के उद्देश्य से अब प्रत्येक माह 15 तारीख के आसपास यह राशि खातों में जमा की जाएगी।

जो महिलाएं रह गईं थीं पीछे, अब पा सकेंगी योजना का लाभ

प्रदेश सरकार द्वारा 28 जनवरी 2023 को प्रारंभ की गई लाड़ली बहना योजना से यदि कोई महिला लाभान्वित नहीं हो सकी है, तो उनके लिए सरकार ने एक नई पहल की है। ऐसे महिलाओं के लिए, जो किसी कारणवश पूर्व में आवेदन नहीं कर सकीं, राज्य सरकार अब ‘लाड़ली बहना योजना 3.0’ प्रारंभ करने जा रही है। इस तीसरे चरण में वे सभी महिलाएं शामिल हो सकेंगी जो पहले और दूसरे चरण में वंचित रह गई थीं।

उल्लेखनीय है कि लाड़ली बहना योजना के दोनों पूर्ववर्ती चरण सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुके हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्तमान में लगभग 1 करोड़ 29 लाख महिलाएं इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रही हैं।