MP

Balaghat News: छोटी सी लापरवाही, धोखे से किसान के मुंह में चला गया कीटनाशक, हो गई मौत

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: August 21, 2023

Balaghat News: बालाघाट की नवेगांव में एक 35 वर्षीय किसान अपने खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा था। तभी अचानक गलती से उसके मुंह में कीटनाशक दवा चली गई। जिससे उसकी मौत हो गई।

मामले की सूचना मिलते ही चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही को पूर्ण किया। सोमवार को चिकित्सक व परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया है।

Balaghat News: छोटी सी लापरवाही, धोखे से किसान के मुंह में चला गया कीटनाशक, हो गई मौत

असल में हुआ कुछ ऐसा था

मिली जानकारी के हिसाब से किसान शिवलाल पिता बुद्धलाल 35 वर्ष ग्राम भामोड़ी निवासी अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता था। किसान के परिवार में माता-पिता पत्नी और दो बच्चे हैं। सोमवार को यानी 20 अगस्त को वह अपने खेत पर कीटनाशक दवाई का छिड़काव कर रहा था इसी दौरान कीटनाशक दवाई की बोतल का ढक्कन खोल रहा था तभी गलती से कीटनाशक दवाई उसके मुंह में चली गई और मौके पर ही मौत हो गई।

चक्कर आने पर अस्पताल में कराया था भर्ती

कीटनाशक के मुंह में चले जाने के बाद किसान शिवलाल घर आ गया था। घर पर उसे चक्कर आने लगे, उसने इस बात की जानकारी स्वजनों को दी। बात सुनते ही उसके परिवार वाले घबरा गए और जल्दबाजी में एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान किस की मौत हो गई।