MP के इन 2 किसान भाइयों का कमाल, अनोखे जुगाड़ से तैयार किया बाइक जुताई यंत्र

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: July 6, 2023

Farming : आधुनिक दौर में तकनीकी तरीके से खेती की जा रही है। इस तरह से खेती करने से वक्त और पैसा दोनों बचता है। ऐसे में हम मध्य प्रदेश के 2 किसान भाइयों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने एक ऐसा जुगाड़ किया है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल उन्होंने खेती के लिए देसी कुल्पा तैयार किया है जिससे किसान खेतों की जुताई आसानी से कर पाएगा। इस कुलपा की आसपास के इलाकों में काफी चर्चा हो रही है।

जैसा कि आप सभी जानते हैं आधुनिक दौर में तकनीकी तरीके से खेती करना किसानों के लिए ही फायदेमंद होती है ।ऐसे में मध्य प्रदेश के हरदा जिले के अंतर्गत रहने वाले 2 किसान भाइयों ने खेती के लिए देसी जुगाड़ से एक कुल्पा बनाया है। यह कुल्पा बाइक के सहारे चलता है और 10 एकड़ की फसल की जुताई आसानी से कर सकता है। सोहन जाट ने मोबाइल में यूट्यूब पर वीडियो देखकर इसे बनाया है जिसकी अब गांव में चर्चा बनी हुई है।

1 लीटर में करता है इतनी जुताई
इन दोनों किसानों भाइयों के द्वारा बनाए गए इस कुल्पा देखने के लिए कई लोग पहुंच रहे हैं। किसान भाइयों का कहना है कि जमाना बदल चुका है अब मशीनों से खेती की जा रही है इसीलिए अब इस कुल्पा को तैयार किया गया है। उन्होंने बाइक से तैयार किया है जिससे किसानों की लागत और समय दोनों बच्चे की अपने खेत में महज कम लागत में अच्छे से जुताई कर पाएंगे। 1 लीटर में 2 से 3 एकड़ खेत की जुताई आसानी से कर सकता है।