ग्वालियर से ‘आप’ करेगी चुनावी शंखनाद, 1 जुलाई को होगी महारैली

आम आदमी पार्टी शनिवार को चुनावी शंखनाद करने जा रही है ग्वालियर में 1 जुलाई, दोपहर 2 बजे, मेला ग्राउंड पर आम आदमी पार्टी की महारैली होने जा रही हैं। जिसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री माननीय अरविंद केजरीवाल जी एवं पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान मुख्य अतिथि होंगे

ग्वालियर से 'आप' करेगी चुनावी शंखनाद, 1 जुलाई को होगी महारैली

प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश उपाध्याय ने बताया की प्रदेश की जनता दोनो पारपरिक दलों की नीतियों से परेशान हे,जनता की सबसे महत्वपूर्ण जरूरत मूलभूत सुविधाओं के लिए दोनो दल कार्य नही करते है,प्रदेश की जनता को इस बार आम आदमी पार्टी ईमानदार विकल्प के रूप में मिल गया है और जनता ही इस बार चुनाव लड़कर आप को जिताएगी.

प्रदेश प्रवक्ता हेमंत जोशी ने बताया की शनिवार को होने वाली महारैली के लिए प्रदेश भर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच रहे है इंदौर से करीब 1000 कार्यकर्ता विभिन्न माध्यमों से ग्वालियर पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल होंगे.