एक फैक्ट्री, 1800 करोड़ की ड्रग्स; पुलिस ने किया सिंडीकेट का भंडाफोड़

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: October 6, 2024

गुजरात ATS और CNB को बड़ी सफलता हाथ लगी है। भोपाल में एक ऐसी फैक्ट्री ज्वाइंट ऑपरेशन में पकड़ी गई है, जहां एमडी ड्रग्स तैयार की जाती थी। यहां से 1800 करोड़ की ड्रग्स पकड़ने का दावा किया गया है। दिल्ली में कोकेन सप्लाई करने वाले गैंग का पता लगा है।

एक बड़ी सफलता गुजरात एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (ATS) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को हाथ लगी है। 1800 करोड़ की एमडी ड्रग्स भोपाल की एक फैक्ट्री से बरामद की गई है। ज्वाइंट ऑपरेशन में दो लोगों को भी अरेस्ट किया गया है। बताया जा रहा है की ये ड्रग्स इसी फैक्ट्री में तैयार की जाती थी। 10 करोड़ की कोकेन इससे पहले पंजाब से बरामद की गई थी। जिसे दुबई और यूके से सप्लाई किया गया था।

एक फैक्ट्री, 1800 करोड़ की ड्रग्स; पुलिस ने किया सिंडीकेट का भंडाफोड़