लव जिहाद : शादी कर हुई गर्भवती, पति निकला गब्बर से मुस्तफा

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 4, 2021

लव जिहाद में फांसकर एक मुस्लिम युवती से धोखाधड़ी कर शादी कर इतना ही नहीं युवती को आरोपी की करतूत का पता तब चला जब वह गर्भवती हो गई युवती ने सोनोग्राफी कराने की सोची लेकिन अस्पताल में युवती से पति का आधार कार्ड माँगा जिसके बाद उसका पति उसे कई दिनों तक टालता रहा आखिर थक हारकर जब उसके पति ने उसे अपना आधार कार्ड दिया तो युवती के पैरो तले जमीं खिसक गई उसने जिससे गब्बर मानकर शादी की थी वह असल में मुस्लिम युवक मुस्तफा निकला.


दरअसल द्वारकापूरी में रहने वाली 28 वर्षीय युवती की दोस्ती रूबी नामक युवती से हुई रूबी को युवती ने जब अपने जन्मदिन की पार्टी पर घर बुलाया तो रूबी ने युवती को एक युवक से मिलाया जिसने अपना नाम गब्बर बताया फिर दोनों में दोस्ती हुई और शादी हो गए जिसके बाद युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया पति भी उससे मारपीट कर अपने तौर तरीके सिखाने लगा था.

मामले के सामने आने के बाद दोनों में बबाल हो चूका है, जांच पड़ताल के बाद युवती की महिला मित्र रूबी भी फ़ातिफा निकली है युवती ने बजरंग दल के पप्पू कोचले के सहयोग द्वारकापुरी थाने का घेराव कर मुकदमा दर्ज कराया जिसके बाद मुस्तफा को गिरफ्तार कर उस पर प्रताड़ना और मध्यप्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के तहत कार्यवाई की की गए है साथ ही फातिमा को आरोपी बनाया गया है.