लखनऊ : अंतिम संस्कार के लिए नहीं मिल रही थी जगह, इस तरह जलाई गई चिता

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 16, 2021
shamshan

उत्तर प्रदेश में कोरोना कहर से हाल बेहाल हो रहा है. यहां हर दिन मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए जगह भी नहीं मिल रही है. वहीं गुरुवार को राजधानी लखनऊ के भैसा कुंड श्मशान घाट में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

जानकारी के अनुसार, यहां जब एक परिवार को अपने रिश्तेदार के शव का अंतिम संस्कार करने की जगह नहीं मिली, तो उन्होंने प्लास्टिक शेड के नीचे ही चिता में अग्नि दे दी. जिसके चलते आग की लपटों से पूरा शेड जलकर ख़ाक हो गया. गनीमत रही कि आग फैली नहीं, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

कोरोना महमारी से अब उत्तरप्रदेश की हालत भी ख़राब नजर आ रही है क्योंकि आज प्रदेश के CM योगी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है, साथ ही प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना की रोकथाम के लिए पहले से ही रात्रि कर्फ्यू लागू था लेकिन लेकिन अब डीएम लखनऊ ने आदेश दिया है कि संपूर्ण लखनऊ जनपद में अग्रिम आदेशों तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू हो गया है।