नगर निगम में तैयार होगा लो फ्लोर वाहन, व्हीलचेयर स्ट्रेचर और बैठने की व्यवस्था

Rishabh
Published on:

इंदौर: पिछले दिनों वृद्ध भिखारीयों को असम्मानजनक तरीके से वाहन में चढ़ाने और उतारने की घटना से सबक लेते हुए अब नगर निगम इस काम के लिए एक सुविधाजनक वाहन तैयार करवा रहा है। नगर निगम के अपर आयुक्त (वर्कशॉप) एस कृष्ण चैतन्य ने बताया कि पिछले दिनों यह देखने में आया कि वृद्धजनों को वाहन में चढ़ाने और उतारने में कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरती गई।

इस वाहन को वृद्धजनों को लाने ले जाने के काम में लगाया जाएगा। चैतन्य ने बताया कि इस वाहन में व्हीलचेयर स्ट्रेचर और बैठने के लिए बेंच की व्यवस्थाएं होंगी। चैतन्य ने बताया जांच रिपोर्ट में उन्होंने सुझाव दिया है कि इस काम को प्रोटोकाल के आधार पर किया जाना चाहिए ।