LIVE: कोरोना पर पीएम मुख्यमंत्रियों से कर रहे चर्चा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी ये जानकारी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 17, 2021

कोरोना की महामारी एक बार फिर अपनी तेजी पकड़ रही है. इसी के चलते आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक शुरू हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय के अलावा आईसीएमआर और एनसीडीसी के शीर्ष अधिकारी भी बैठक में मौजूद रह सकते हैं। कुल सक्रिय मरीजों में सेे 77 फीसदी सक्रिय मरीज तीन राज्यों में हैं. अकेले महाराष्ट्र में 59 फीसदी और केरल में 12.24 फीसदी सक्रिय मरीज हैं. वहीं पंजाब में भी इनकी संख्या बढ़ रही है. पंजाब में अभी 5.34 फीसदी सक्रिय मरीज हैं।


LIVE UPDATES: –

मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश में बीते सोमवार को सबसे ज्यादा मौत हुई हैं. अकेले महाराष्ट्र में ही सर्वाधिक 48 लोगों की जान गई है. हालांकि राहत की बात है कि राजस्थान, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, झारखंड, लद्दाख, मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड, मिजोरम, अंडमान निकोबार और अरूणाचल प्रदेश में एक भी मौत नहीं हुई है.