शराब घोटाले में K कविता की मुश्किलें बढ़ी! ED के बाद CBI ने किया गिरफ्तार

Shivani Rathore
Published on:

Liquor scam : राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शराब घोटाले की आरोपी के कविता को ED के बाद अब सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। यानी के कविता अब 23 अप्रैल तक कस्टडी में रहेंगी। बता दे कि के कविता तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी है, जिन्हें आज गुरुवार 11 अप्रैल को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल कविता न्यायिक हिरासत में हैं।

गौरतलब है कि कविता, जिन्हें ईडी ने 15 मार्च को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में गिरफ्तार किया था, 26 मार्च से तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। जबकि कविता पर अब तक दायर छह ईडी आरोपपत्रों में से किसी में भी औपचारिक रूप से आरोप नहीं लगाया गया है, लेकिन अदालत के दस्तावेजों में उन्हें एक महत्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में संदर्भित किया गया है।

कविता के खिलाफ प्राथमिक आरोप रिश्वत योजना में उनकी कथित संलिप्तता के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसे साउथ ग्रुप के नाम से जाना जाता है, जिसने कथित तौर पर खुदरा क्षेत्रों को सुरक्षित करने में अधिमान्य उपचार के बदले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं को ₹100 करोड़ की रिश्वत का भुगतान किया था।