भू-माफिया दीपक जैन रासुका में निरूद्ध

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: February 19, 2021
manish singh

इंदौर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह ने भू-माफिया दीपक जैन उर्फ दिलीप सिसोदिया उर्फ दीपक मद्दा पुत्र आनंदीलाल जैन को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) में निरूद्ध करने के आदेश जारी किये है। इसे केन्द्रीय जेल इंदौर में रखने के आदेश दिये गये है।
दीपक जैन उर्फ दिलीप सिसोदिया उर्फ दीपक मद्दा पुत्र आनंदीलाल जैन इन्दौर का सक्रिय कुख्यात भूमाफिया है।

इसने वर्ष 2009 से अभी तक इन्दौर शहर की कई कालोनियों व पंजीकृत संस्थाओं में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अपने साथियों के साथ व संस्था के पदाधिकारियों के साथ मिलकर वरिष्ठ व प्रबुद्ध नागरिकों के भूखण्डों पर षड़यंत्र रचकर व अमानत में खयानत कर प्लाटों को विक्रय किया है।

इसने अपनी आपराधिक प्रवृत्तियों व कृत्यों से रहवासी नागरिकों में इतना भय एवं आतंक व्याप्त कर रखा है कि नागरिक स्वयं को एवं अपनी संपत्ति को असुरक्षित महसूस कर रहा है। इसके भय व आतंक के कारण आमजन रिपोर्ट करने व न्यायालय में साक्ष्य देने से डरते हैं। दीपक जैन विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है।