वरुण और नताशा के बाद अब किस की शादी, वरुण ने दिया हिंट

Rishabh
Published on:

बॉलीवुड के डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे एक्टर वरुण धवन और नताशा की शादी पिछले एक हफ्ते से चर्चा का विषय बना हुआ है कोई इस शादी की तैय्यारी की बाते क्र रहा था कोई गेस्ट लिस्ट की और अब वरुण और नताशा दोनों शादी के बंधन में बंध चुके है। वरुण और नताशा की शादी 24 जनवरी को हो चुकी है और अब इसके बाद एक और बॉलीवुड की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की शादी की बात सामने आ रही है। एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और वरुण धवन दोनों ने साथ में काफी फिल्मो में काम किया है, हालही में उनकी आयी मूवी ABCD2 ,STREET DANCER थी। अपनी शादी के बीच वरुण ने श्रद्धा की शादी का भी हिंट दिया है।

वरुण और नताशा की शादी की फोटो और वीडियो उन्होंने अपने सोशल मिडिया पर उपलोड की है उनमे से एक पोस्ट पर श्रद्धा कपूर के कथित बॉयफ्रेंड बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठा के बधाई मैसेज दिया था जिसके रिप्लाय में वरुण ने कुछ ऐसा लिखा है जिससे यह जाहिर हो रहा है कि जल्दी ही शादी की अगली बारी अब रोहन और श्रद्धा की है।

श्रद्धा कपूर के बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठा ने वरुण की वेड‍िंग फोटो शेयर कर उन्हें शादी की मुबारकबाद दी। जिसमे उन्होंने लिखा था -”बधाई हो VD और Nats, जब आपको पता चलता है फिर पता चल ही जाता है, VD तुम खुशक‍िस्मत हो”, रोहन के इस मेसज पर वरुण ने रिटर्न मैसेज करते हुए लिखा- “‘मैं सच में हूं! उम्मीद है तुम भी तैयार हो'” इस मश्ग के बाद श्रद्धा कपूर के फैंस ने रोहन और श्रद्धा कपूर की शादी के कयास लगाने शुरू क्र दिए है। और पिछले साल भी श्रद्धा कपूर और रोहन श्रेष्ठा की शादी की काफी अफवाह सुनने में आयी थी। बता दे कि रोहन संग श्रद्धा का अफेयर काफी समय से है लेकिन दोनों ने इस रिलेशन को प्राइवेट रखते हुए कभी इसपर कुछ बयान नहीं दिया है।