Kisan Andolan: टिकरी बॉर्डर पर एक किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा गया ये बात

Ayushi
Published:

कृषि कानून के खिलाफ हो रहे किसान आंदोलन के चलते हाल ही में रविवार के दिन एक किसान ने आत्महत्या कर ली। साथ ही एक सुसाइड नोट भी छोड़ गया। बताया जा रहा है कि दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन में शामिल हरियाणा के कर्मवीर सिंगवाल ने आज सुबह पेड़ में रस्सी के सहारे फंदा लटका कर खुदकुशी कर ली है। उनकी आत्महत्या की खबर मिलते ही आसपास के इलाके के लोग इखट्टा हो गए।

दरअसल, जिस किसान ने सुसाइड किया है उन्होंने एक नोट भी लिखा जिसमें उन्होंने बताया है कि काले कानूनों के खिलाफ मरते दम तक किसानों को संघर्ष करना है। हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी किसान ने आत्महत्या की हो। अधिकतर किसान ऐसा करते रहते हैं। लेकिन अभी हाल ही में चल रहे किसान आंदोलन में उनका आत्महत्या करना एक सवाल के रूप में खड़ा हुआ है।

Kisan Andolan: टिकरी बॉर्डर पर एक किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा गया ये बात

बता दे, इससे पहले जनवरी महीने में भी कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन में भाग ले रहे पंजाब के 40 वर्षीय एक किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। तब हरियाणा पुलिस ने यह जानकारी दी थी। सोनीपत के कुंडली पुलिस थाने में निरीक्षक रवि कुमार ने बताया था कि किसान अमरिंदर सिंह पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले का निवासी था। किसान को सोनीपत के स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।