खजराना गणेश: कोरोना काल में भी कम नहीं हुई भक्तो की आस्था, दिल खोलकर किया दान

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: February 10, 2021
khajrana

इंदौर: पिछले वर्ष मार्च महीने से प्रारंभ हुए कोरोना काल के बाद अब खजराना गणेश मंदिर की दान पेटीयों को खोला गया है। जैसी की उम्मीद लगाई जा रही थी कि कोरोना काल में दान पेटीयों में कम ही दान पहुंचा होगा। लेकिन उम्मीद से उलट खजराना गणेश के भक्तों ने कोरोना काल में भी दिल खोलकर दान किया। मंदिर की 23 दान पेटीयों को पोला जाना है। जिनमें से अब तक 13 दान पेटियां खोली जा चुकी हैं।

खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति के प्रबंधक प्रकाश दुबे ने बताया कि अब तक 15 लाख रुपए की राशि बैंक में जमा की जा चुकी है। आज दूसरे दिन लगभग 30 लाख रुपए की राशि की गिनती की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस बार लगभग 50- 60 लाख रुपए दान के रूप में आने की संभावना है। दुबे ने बताया कि हर बार की तरह लोगों ने इस बार भी स्वर्ण आभूषण, विदेशी मुद्रा और एक विदेशी घड़ी दान की है।

वही बड़ी संख्या में गणेश भक्तों ने गणेश जी को पत्र भी लिखे हैं। जो दान पेटीयों से निकले हैं। इन्हें गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष अर्पित किया जाएगा। इस बार नगर निगम (परिषद विभाग) के अधीक्षक प्रदीप दुबे के नेतृत्व में निगम कर्मी दान राशि की गणना कर रहे हैं।