Jammu-Kashmir: गांदरबल में आतंकी हमला, गोलीबारी में दो की मौत, कई जख्मी

Ravi Goswami
Published:
Jammu-Kashmir: गांदरबल में आतंकी हमला, गोलीबारी में दो की मौत, कई जख्मी

रविवार को जम्मू कश्मीर में ने दो प्रवासी मजदूरों की हत्या कर दी। कई लोग भी आतंकियों की इस गोलीबारी में घायल हो गए हैं। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाकों को घेरकर सर्च अभियान तेज कर दिया।

एक दुखद घटना जम्मू कश्मीर से सामने आई है। आतंकवादियों ने रविवार को गांदरबल में गोलीबारी की, जिससे दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। जब मजदूर जेड मोड़ सुरंग परियोजना पर काम कर रहे थे तब यह आतंकी हमला हुआ। सुरक्षा बलों ने इसके बाद पूरे इलाकों को घेरकर आतंकियों की तलाश तेज कर दी।

मध्य कश्मीर के गांदरबल के सोनमर्ग के पास आतंकी हमला हुआ। गैर कश्मीरी मजदूरों को आतंकियों ने निशाना बनाया, जिसमें दो लोग मारे गए और दो से तीन मजदूर घायल हो गए। सुरक्षा बलों की टीम सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।