Indore News : पेट्रोल पंप कर्मचारी ने ऑटो रिक्शा चालक से किया व्यव्हार, मांगनी पड़ी माफ़ी

Mohit
Published:

इंदौर : इंदौर शहर के मरी माता चौराहे पर एक घटना सामने आई है. दरअसल, यहां पेट्रोल पंप कर्मचारी रणजीत में छुट्टे पैसे के एक विवाद में बुजुर्ग ऑटो रिक्शा चालक से दुर्व्यवहार करते हुए उसे जलील किया था. इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं इस बात की खबर जैसी ही ऑटो चालकों को लगी वे सैकड़ों की संख्या में पेट्रोल पंप पर जमा हो गए.

उन्होंने इंदौरी स्टाइल में पेट्रोल पंप कर्म चारि को सबक सिखाया। कार्यकर्ताओं ने कर्मचारी के विरुद्ध संबंधित थाने में अपराध पंजीबद्ध कराया। बता दें कि आज कर्मचारी ने श्रम आंदोलन संस्थापक राजेश बीड़कर के घर पहुंच करऑटो रिक्शा चालक से माफी मांग कर अपनी गलती को स्वीकार किया एवं एक वीडियो जारी किया है.