Indore News: वरिष्ठ नेता को देखने आये थे कमलनाथ, अस्पताल में हुआ लिफ्ट हादसा

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: February 21, 2021

इंदौर:आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ हुए इस हादसे के बारे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया है कि “पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आज इंदौर के डीएनएस अस्पताल में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर पटेल जी की तबीयत देखने जाते के समय लिफ्ट के गिर जाने की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण , यह सुरक्षा में बड़ी लापरवाही व चूक है इसकी जांच हो और अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई हो”.

बता दें कि इंदौर के इस DNS अस्पताल का निर्माण अभी हालही में हुआ है और इस बीच आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व उनके साथ कांग्रेस के अन्य नेता लिफ्ट में ऊपर जाने के लिए सवार हुए ,तभी लिफ़्ट अचानक धड़ाम से 10 फीट नीचे गिर पड़ी और लिफ्ट में धूल और धुएँ का गुबार भरा गया जिसके बाद लिफ्ट के दरवाजे लाँक हो गए इस दौरान कमलनाथ और उनके साथ अन्य नेता इस लिफ़ में काफी समय तक फसे रहे जिसके बाद बड़ी मशक़्क़त से औज़ार ढूंढ कर लिफ्ट का लॉक खोला गया और सभी बहार निकला गया.

दुर्भाग्यपूर्ण हुए इस हादसे में कमलनाथ के साथ जितने भी नेता लिफ्ट में थे फलहाल सभी सुरक्षित है। किसी को भी कोई चोट नहीं आयी है। लेकिन ये हादसा काफी बड़ा था इसमें पूर्व मुख्यमंत्री के अलावा अन्य और कोई भी हो सकता था। इसमें अस्पताल प्रशासन की ओर से लोगों की सुरक्षा में बड़ी चूक व लापरवाही है, साथ इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई जरुरी है।

अस्पताल की लिफ्ट हादसे में कमलनाथ के साथपूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ,पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ,विधायक विशाल पटेल ,शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल व उनके सुरक्षा कर्मी सवार थे। बता दें कि सभी सुरक्षित है और किसी को कोई भी चोट नहीं आई है।