Indore News: अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त है प्रशासन

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: February 3, 2021

मध्यप्रदेश सरकार ने अवैध शराब व्यापारियों और कच्ची शराब बनाने वालो के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जा रही है जिसके चलते प्रदेश के विभिन्न इलाको से प्रशसन और आबकारी विभाग ने इस कार्यवाही के दौरान बहुत से लोगो की गिरफ्तारी की है। प्रदेश में चलाई जा रही इस मुहीम में इंदौर में मंगलवार को आबकारी और पुलिस के संयुक्त दलों ने इंदौर के निकट महू क्षेत्र में 10 स्थानों पर अवैध शराब के मामले में छापामार कार्यवाही की है। आबकारी विभाग ने जिन इलाको पर छापे मारे है उनमे मुख्य महू के चोरड़िया, सोनारिया कुआं, यशवंत नगर, जानापाव कुटी सहित कुछ और स्थानों पर की गयी है।

आज महू के इलाको में छापे के दौरान पुलिस और आबकारी विभाग को 10 लीटर हाथ भट्टी की शराब और 500 किलो महुआ लहान बरामद हुयी है। पुलिस को मिली इस अवैध सामग्री मौके को पर ही नष्ट कर दिया गया। लेकिंन आरोपियों को इसकी खबर लग चुकी थी और वो फरार हो चुके थे, लेकिन पुलिस ने दो मोटर साइकिल जब्त कर ली है। छापों के बाद आबकारी अधिनियम के तहत नौ प्रकरण दर्ज किए गए।

दरअसल प्रदेश में कार्यवाही प्रशासन और आबकारी विभाग ने कुछ लोगो की अवैध शराब की मौत के खबर के बाद शुरू की गयी। जिसके बाद प्रदेश के मुरैना और उज्जैन में जहरीली शराब से कुछ लोगों की मौत के बाद इंदौर में भी प्रशासन और आबकारी विभाग अवैध तरीके से बन रही शराब पकड़ने के लिए लगातार सक्रिय है। बता दे कि महू के इलाको में अवैध कच्ची शराब को बनाया जा रहा था और आबकारी विभाग की छापे मार कार्यवाही के दौरान महू क्षेत्र में आगरा-मुंबई हाईवे पर गजरा सरपंच के ढाबे से बड़ी मात्रा में स्पिरिट जब्त की गई थी।