Indore News: बिजली बिल बकायदारों के खिलाफ कार्रवाई के तहत 6 फैक्ट्रीयों को किया सील

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 10, 2021

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देश पर बिजली के बकायादारों के खिलाफ अभियान चलाकर राशि वसूली जा रही है। बुधवार को इंदौर शहर के पश्चिम संभाग के तहत 6 फैक्ट्री सील की गई। इन उपभोक्ताओं पर 6 लाख से ज्यादा की रकम बकाया थी।

शहर अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव, पश्चिम शहर संभाग कार्यपालन यंत्री गजेंद्र कुमार ने सहायक यंत्री केपी सिंह व अभिनव सिंह समेत दस बिजली कर्मचारियों की टीम बनाकर कार्रवाई की। टीम के सदस्यों ने बकायादार सावित्री इंडस्ट्री विजयवर्गीय नगर, सोना सेल्स सांवेर रोड, मां वैष्णवी सेल्स सांवेर रोड, मो. हुसैन सांवेर रोड, प्रेसिजन प्लास्टिक सांवेर रोड, आदि प्लास्टिक अवंतिका नगर पर कार्रवाई कर सील किया गया।

दो मोटर साइकिलें एवं पांच मशीनें भी जब्त की गई। इन सभी पर कुल छः लाख की राशि बकाया थी। बुधवार को की गई उक्त सख्त कार्रवाई से घबराए बकायादारों ने देर शाम साढ़े चार लाख रूपए जमा कराए। शहर अधीक्षण यंत्री ने बताया कि कंपनी प्रबंधन ने मार्च में सभी बकायादारों से राशि वसूली के सख्त निर्देश दिए है, इसी क्रम में बकायादारों की संपत्ति जब्ती, कुर्की, सील करने की कार्रवाई सतत जारी रहेगी।